अवैध प्लॉटिंगों के खिलाफ एक्शन में MDDA,आज फिर 15 बीघा प्लॉटिंग को किया ध्वस्त
देहरादून में अवैध प्लाटिंग पर लगातार गरज रही MDDA के जेसीबी।।
ग्रामीण और शहरी इलाकों में चिंहित कर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एक्शन में MDDA।।
मंगलवार को डूंगा भाऊवाला में 15 बीघा में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग।।
अवैध प्लॉटिंग पर पहुँची MDDA की टीम ने की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।।
इसके साथ ही हरिद्वार बाईपास पर व्यवसायिक उद्देश्य से बनाए जा रहे भवन को किया शील।।
पिछले बीते दिनों में कई अवैध प्लॉटिंग को MDDA द्वारा किया गया ध्वस्त।।