अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक्शन में प्रशासन FIR दर्ज करने के निर्देश
अवैध खनन के खिलाफ अब होगी सख्त कार्यवाही… डीएम
अवैध खनन,ओवरलोडिंग पर कार्यवाही करते हुए परिवहन और पुलिस को सुपुर्द करने के निर्देश।।
डीएम सविंन बंसल ने अवैध खनन और ओवर लोडिंग वाहनों पर FIR और एमवी एक्ट में कार्यवाही के निर्देश।।
डीएम सविंन बंसल ने सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों के साथ कि बैठक।।
अवैध खनन में लिप्त मालिक और चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही के निर्देश।।
अवैध खनन करने वाले न केवल लगा रहे सरकार को राजस्व का चूना बल्कि पर्यावरण और सड़क सुरक्षा के लिए भी बताया खतरा।।
अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्यवाही करने के निर्देश।।
इसके साथ ही खनिज परिवहन करने वाले मालिकों के वित्तीय लेनदेन की भी करवाई जाएगी जांच।।
खनन की गतिविधियों की जीपीएस आधारित निगरानी करने के भी दिए गए निर्देश।।