मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी पर राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी किए ये निर्देश

0
Screenshot_2025-04-17-21-24-10-05_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6.jpg

उत्तराखंड/देहरादून

मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड प्रदेश के लिए जारी की गई चेतावनी।।

18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक झोंकेदार तेज हवाएं,ओलावृष्टि और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी।।

चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन ने सभी जिलाधिकारियों को जारी किए निर्देश।।

प्रदेश भर में अतिव्रष्टि के पूर्वानुमान के मद्देनजर सावधानी बरतने के निर्देश।।

सभी थाना चौकियों को आपदा संबंधी उपकरण एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश।।

किसी भी अधिकारी कर्मचारी का मोबाइल फोन स्विचऑफ न रहने के भी निर्देश।।

सभी को बरसाती, छाता,टॉर्च और अन्य उपकरण अपनी गाड़ियों में रखने के निर्देश।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed