ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर STF का शिकंजा

ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाने वाली कंपनियों पर STF का कसता शिकंजा।।
नकली दवा बनाने के मामलें में अब तक मास्टमाइंड सहित 10 आरोपी अरेस्ट।।
सोमवार को STF ने नकली दवा बनाने के आरोप में देहरादून से 4 कंपनी मालिक और प्लांट हेड को किया अरेस्ट।।
STF के मुताबिक इन कंपनियों ने नियमों को ताक पर रख मौखिक आर्डर पर बिना लाइसेंस वाली फर्म को सप्लाई की दवा।।
18 लाख टेबलेट बिना स्ट्रिप्स में पैक किए आरोपी नवीन बंसल की फर्जी फर्म BEECHEM BIOTECH को दी सप्लाई।।
फर्जी फर्म चालक नवीन ने भिवाड़ी में ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग कर बाजार में बेची।।
STF की ताबड़तोड़ कार्यवाही से नकली दवा बनाने वाली कंपनियों में हड़कंप।।