उत्तरकाशी के डबरानी क्षतिग्रस्त मार्ग पर अचानक मलबा आने से हादसा,दो युवकों की मौत

उत्तरकाशी आपदा प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर…
उत्तरकाशी के डबरानी में दर्दनाक हादसा 2 युवकों की मौत।।
डबरानी में क्षतिग्रस्त मार्ग पर बोल्डर मलबा आना बताया जा रहा हादसे की वजह।।
क्षतिग्रस्त मार्ग को पार करते वख्त हादसे का शिकार हुए दोनों युवक।।
स्थानीय लोगों ने जेसीबी चालक पर लगाया लापरवाही से काम करने का आरोप।।
मलबे के नीचे दबे युवक सड़क निर्माण कार्य में लगी JCB की भी चेपेट में आए।।
सुक्खी गांव के रहने वाले बातए जा रहे दोनों मृतक युवक ।।
मौके पर बीआरओ, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद।।
उत्तरकाशी से सुक्खी गांव की तरफ पैदल मार्ग से जा रहे थे दोनों युवक।।