STF का बड़ा खुलासा पकड़े गए साइबर ठग के अंतराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े तार

साइबर धोखाधड़ी करने वाले शातिर अपराधी जहाँ आम जनता से ठगी करने के लिए नए नए पैंतरे अपना रहे है तो वही सभी एजेंसियों की नजर से बचने के लिए ट्रस्ट के नाम से खाता खोल कर ठगी की रकम इन्ही ट्रस्ट के खातों में जमा करवाई जा रही है ऐसे ही एक मामलें से उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी के एक आरोपी को अरेस्ट किया है जिसके तार अंतराष्ट्रीय स्तर पर कंबोडिया और थाईलैंड के गिरोह से जुड़े है। पुलिस गिरफ्त में आए शातिर साइबर ठग द्वारा टेलीग्राम पर ये पूरा खेल खेला जाता था श्री शिव श्याम सेवा ट्रस्ट के नाम से बैंक खाता खोला गया था लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दे IPO/FPO में पैसा इन्वेस्ट करने का लालच दिया जाता था इनके द्वारा ASBPL नाम की मोबाइल एप्प से पैसा इन्वेस्ट के नाम पर 44 लाख 50 हजार रुपये अलग अलग खातों में ट्रांसफर करवाया गया था यूपी के लखनऊ निवासी अजय कुमार त्रिपाठी को गाजियाबाद से अरेस्ट किया है जिसके पास से STF ने 5 चेक बुक,3 सस्टैम्प,3 फर्जी पैन कार्ड,3 अलग अलग नाम की ट्रस्ट के दस्तावेज बरामद हुए हैं।STF अब सायबर ठगों की पूरी कुंडली खंगाल रही है इसके साथ ही थाईलैंड और कंबोडिया से क्या लिंक है इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।फिलहाल STF ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के लिंक आदि पर बिना जानकारी किए क्लिक न करें।