उत्तराखंड में बरसात का कहर जारी,अब चमोली के देवाल और रुद्रप्रयाग में फटा बादल

जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने की सूचना।।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जारी।।
सीएम धामी अधिकारियों से संपर्क में आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।।

देर रात से लगातार पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते पहाड़ों पर एक के बाद आपदा जैसे हालात।।
बादल फटने से आए मलबे से प्रभावित हुए परिवारों को रेस्क्यू कर पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थानों पर।।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन भी लगातार कर रहे मोनेटरिंग।।
मौसम विभाग की तरफ से जारी है भारी बरसात का अलर्ट।।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी लोगों से बरसात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील।।