कॉलेज में गुटबाजी वर्चस्व की लड़ाई में हॉस्टल के बाहर की गई फायरिंग,एक अरेस्ट,स्थानीय अभिसूचना फेल

शनिवार देर रात हॉस्टल के बाहर गोलियों की आवाज से दहसत।।
वर्चस्व की लड़ाई में आरोपी छात्रों ने किए कई राउंड फायर।।
जानकारी के मुताबिक UIT कॉलेज के बताए जा रहे आरोपी छात्र।।
कॉलेज में गुटबाजी के चलते बिगड़ रहा इलाके का माहौल।।
हुड़दंगी छात्रों की वजह से शांत इलाके में फैली अशांति।।
मथुरा और सहारनपुर के रहने वाले है फायर करने वाले दोनों आरोपी छात्र।।
गिरफ्तार आरोपी छात्र वेद भारद्वाज UIT कॉलेज से बीफार्मा तृतीय वर्ष की कर रहा पढ़ाई।।
24 घन्टे में फायरिंग करने वाले आरोपी छात्र वेद भारद्वाज को किया अरेस्ट देशी तमंचा कारतूस बरामद।।
सहारनपुर निवासी दूसरे आरोपी छात्र की धरपकड़ के प्रयास में जुटी प्रेमनगर पुलिस।।
लंबे समय से कॉलेज में चल रही गुटबाजी को लेकर LIU साबित हुई फेल।।
क्या शिक्षण संस्थानों और हॉस्टल संचालको की नही होनी चाहिए कोई जिम्मेदारी ?..
हर छोटी बड़ी घटना में हो रहा असलहों का इस्तेमाल।।
आखिर कहा से और कैसे छात्रों को आसानी से उपलब्ध हो रहे असलहे।।