एक छोटी सी लापरवाही और बैंक एकाउंट खाली,पुलिस ने वापस करवाई लाखों की रकम

साईबर धोखाधडी के शिकार पीडितों के चेहरों पर दून पुलिस लाई मुस्कान।।
साइबर धोखाधड़ी की शिकायतों पर क्विक एक्शन ले पीड़ित की जा रही हरसंभव मदद।।
साईबर हेल्प लाईन पर मिली शिकायत का प्रेमनगर पुलिस ने लिया क्विक एक्शन।।
एक सप्ताह के अन्दर 04 अलग-अलग मामलों में पीडितो के लौटाये 2,20,000/- रूपये।।
साईबर धोखाधडी से संबंधित किसी भी शिकायत पर तत्काल साईबर हेल्प लाईन नं0 1930 पर सूचना देने की अपील।।
पीड़ितों के मोबाइल पर OTP भेज कर जानकारी ले मोबाइल हैक कर एकाउंट किया खाली।।
पीड़ित के एकाउण्ट से जिस अकाउण्ट में ट्रांसफर हुए पैसे उन एकाउंटों को करवाया फ्रीज।।
फ्रिज एकाउंट से पीड़ितों की लाखों की रकम करवाई वापस।।
एक छोटी सी गलती और देखते ही देखते बैंक एकाउंट हुआ खाली।।
1- पंकज कुमार नि0 प्रेमनगर देहरादून मूल निवासी बिहार। (वापस करायी गई धनराशि -30000/- रु0)
2- अंजली निवासी हरियाणा (वापस करायी गई धनराशि – 66000/- रु0)
3- चण्डी प्रसाद सुयाल राघव विहार प्रेमनगर देहरादून। (वापस करायी गई धनराशि -30000/-रू0)
4- रघुवीर सिंह निवासी कोटद्वार हाल नि० बिधौली प्रेमनगर Cylinder
(वापस करायी गई धनराशि 99,000/-रू0)
पुलिस की आम जनता से अपील,किसी भी लालच में आकर न बताए OTP।।
साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित तत्काल करें साइबर हेल्प लाइन पर शिकायत।।