नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए दून पुलिस ने चलाया बड़े स्तर पर ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान

दून पुलिस ने विधोली प्रेमनगर में 76 PG/हॉस्टलों का किया भौतिक सत्यापन।।

2056 छात्र-छात्राओं को दी”ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान की जानकारी, भरवाये गये कॉन्सर्ट फॉर्म।।
PG/हॉस्टलों में लगाये जा रहे “ड्रग्स फ्री कैम्पस” के फ्लैक्स/बैनर।।
PG/हॉस्टलों मे निवास कर रहे छात्र-छात्रों का किया जा रहा है सत्यापन।।
छात्रहित में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ड्रग्स फ्री कैम्पस बनाने का अभियान।।

कांलेज मे पढने वाले छात्र-छात्रायें द्वारा (ड्रग्स) का सेवन न करने के लिए भरा जा रहा है कॉन्पसेंट फॉर्म/ शपथ पत्र।।
मादक पदार्थ का सेवन करने वाले छात्र छात्राओं का आकस्मिक मेडिकल टीम करेगी ब्लड व यूरिन टेस्ट।।
टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर की जाएगी वैधानिक कानूनी कार्यवाही।

“ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के सपने को साकार करने के लिए ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान।।
विधोली प्रेमनगर क्षेत्र में संचालित 76 पीजी/हॉस्टलों का भौतिक सत्यापन।।
मालिकों/संचालकों से उनके संस्थान से ली गई संपूर्ण जानकारी।।
ड्रग्स फ्री कैम्पस बनाए रखने के निर्देश एवं जागरूकता अभियान।।
पीजी/हॉस्टलों में रहने वाले 1322 छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों एवं कानूनों के प्रति किया जागरूक।।
सभी से शपथ पत्र/कॉन्सेंट फॉर्म भरवा कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा।।
UPES यूनिवर्सिटी द्वारा नए प्रवेश पाने वाले अब तक 1000 से अधिक विद्यार्थियों से कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र भरवाए जा चुके।।
युवाओं को नशे के चंगुल से दूर रखना और शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण बनाना लक्ष्य।।