ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को STF ने किया अरेस्ट

ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं बनाकर बेचने वाली फैक्ट्री मालिक को STF ने किया अरेस्ट।।
नकली दवाएं बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक 4 सदस्य अरेस्ट।।
STF द्वारा की जा रही जाँच में पकड़े गए गिरोह के अन्य सदस्यों की खंगाली जा रही कुंडली।।
जीवन रक्षक दवाओं की हूबहू नकल कर बनाई जाती थी नकली दवाएं।।
देहरादून के सेलाकुई में स्थित फैक्ट्री में भारी मात्रा में बनती थी नकली दवाएं।।
ब्रांडेड नकली दवाओं की उत्तर भारत के कई शहरों में की जाती थी सप्लाई।।
2021 से 2025 तक 1 करोड़ 42 लाख 30 हजार की टैबलेट और 2 लाख कैप्सूल नवीन बंसल को की जा चुकी सप्लाई।।
डॉ नवीन बंसल बड़े स्टॉक की देवी दयाल से लेते थे नकली दवाओं की सप्लाई।।
नकली दवाओं के खेल में संतोष कुमार,नवीन बंसल और आदित्य काला को भेजा जा चुका जेल।।