नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्यवाही 10 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद

नशा मुक्त स्टेट बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
नेपाल सीमा पर पम्पापुर में चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद।।
5 किलो 688 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार।।
बरामद ड्रग्स MDMA की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10.23 करोड़ कीमत।।
22 वर्षीय महिला तस्कर ईशा पत्नी राहुल को किया अरेस्ट।।
पकड़ी गई महिला के पति राहुल और उसके दोस्त कुनाल के द्वारा पिथौरागढ़ से लाई गई थी ड्रग्स।।
नेपाल एवं अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क नाइजीरियाई गिरोह की संलिप्तता की भी हो रही जांच।।
राहुल और कुनाल के खिलाफ मुम्बई के ठाणे में भी दर्ज है NDPS का मुकदमा।।
पकड़ी गई महिला के मुताबिक ड्रग्स को शारदा नदी में नष्ट करने के लिए आई थी महिला।।
DGP दीपम सेठ ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद करने वाली टीम को 50 हजार का दिया ईनाम।।