उफनती नदी में मस्ती युवकों को पड़ी भारी तेज बहाव में बही थार कार

शराब के नशे में चूर युवकों ने स्टंटबाजी के चक्कर में थार गाड़ी को सॉन्ग नदी में उतार दिया, वीडियो टिहरी के कुमालड़ा इलाके का बताया जा रहा है
जहां युवकों ने स्टंट के चक्कर मे गाड़ी नदी में उतार दी और देखते ही देखते तेज बहाव ने गाड़ी तेज बहाव की चपेट में आ गई
गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में सवार युवक बाहर निकल गए, वरना यह लापरवाही युवकों की जान पर भारी पड़ सकती थी।