PCS की परीक्षा देने जा रहे युवकों ने जान जोखिम में डाल पार की नदी वीडियो वायरल

पीसीएस की परीक्षा देने के लिए जा रहे युवकों का वीडियो वायरल।।
जान जोखिम में डालकर गदेरा पार करते नजर आए छात्र।।
वायरल वीडियो मयाली और बधानी ताल मोटरमार्ग का बताया जा रहा।।
जानकारी के मुताबिक नदी पर बना पुल पूर्व में ही टूट चुका है।।
जिसके चलते युवकों को पीसीएस की परीक्षा देने पहुंचना था।।
हालांकि वीडियो देख कर हर किसीके रौंगटे खड़े कर दिये है।।