18 साल बाद घनसाली थानें को मिलने जा रहा अपना भवन,2007 से तहसील भवन में संचालित हो रहा थाना

0
IMG-20250616-WA0014.jpg

18 साल बाद घनसाली थानें को मिलने जा रहा अपना भवन,2007 से तहसील भवन में संचालित हो रहा थाना।।

3 करोड़ की लागत से बनने जा रहा घनसाली थानें का नया भवन।।

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल और कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने किया भूमि पूजन।।

घनसाली थानें के बनने वाले भवन के लिए 0.20 हेक्टेयर भूमि सरकार द्वारा की आवंटित।।

3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहा घनसाली थाना।।

थानें का भवन बनने से पुलिस कर्मियों के साथ ही आम जनता को भी मिल सकेगी बेहतर सेवाएं…SSP आयुष अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed