भाई की जमानत करवाने के लिए बहन ने अपनाया गलत रास्ता खुद भी पहुंची जेल

0
IMG_20250524_144606-scaled.jpg

एसएसपी मणि कांत मिश्रा के निर्देशों पर गदरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।।

भाई की ज़मानत कराने के चक्कर में बहन पहुँची जेल।।

जमानत की रकम जुटाने के लिए पकड़ा नशा तस्करी का रास्ता।।

20 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गदरपुर थाना पुलिस ने किया अरेस्ट।।

पुलिस द्वारा की गई तलाशी में संजीव राजपूत के पास से 9.62 ग्राम स्मैक।।

परमजीत कौर के पास से 10.58 ग्राम स्मैक (कुल 20.2 ग्राम अवैध स्मैक) बरामद हुई।।

तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (रजि. नं. UK 18T 4849) को भी जब्त कर लिया गया।

परमजीत कौर का बड़ा भाई राजेंद्र सिंह उर्फ राजू भी कई संगीन अपराधों और मादक पदार्थों की बिक्री के मामले में जेल जा चुका है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed