जल्द पैसा कमाने के लालच में मामा भांजे पहुंचे सलाखों के पीछे

जल्दी पैसा कमाने का लालच मामा- भांजे को ले पहुंचा सलाखो के पीछे।।
खनन विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा।।
घटना में शामिल मामा-भांजे को पुलिस ने देहरादून और सहरानपुर से किया गिरफ्तार।।
मृतक जगदीश के खाते से निकाले गये 4 लाख 80 हजार रूपये नगद,चैक,एफ०डी० व अन्य सामान किया बरामद।।
बुजुर्ग व्यक्ति के खाते में पडी 25 लाख की रकम को हडपने के लिये रची थी हत्या की साजिश।।
साजिश के तहत बुजुर्ग व्यक्ति को ईलाज के बहाने देवबंद ले जाकर की थी उसकी हत्या।।
हत्या के बाद शव को देवबंद की नहर में फेंक लगाया ठिकाने।।
हत्या के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के सिम को अपने मोबाइल में डालकर बनाई यू0पी0आई0 आईडी।।
यूपीआई आईडी से बुजुर्ग के खाते से अब तक अपने खाते में 13 लाख रूपये कर चुके थे ट्रांसफर।।
मामा प्रवीण त्यागी और भांजा मोहित त्यागी से मृतक का सिम कार्ड,चैक, नकदी और एफडी की बरामद।।
SSP अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।