नशे के सौदागर कोबरा गैंग पर दून पुलिस का शिकंजा,2 विदेशी नशा तस्करों से 25 लाख की कोकीन बरामद

नशे के सौदागर कोबरा गैंग पर दून पुलिस का शिकंजा।।
कोबरा गैंग के दो सदस्यों को फिर दून पुलिस ने किया अरेस्ट।।
33 ग्राम कोकीन के साथ तंजानिया और जिम्बावे के नागरिक अरेस्ट।।
नए साल पर मसूरी में होने वाले जश्न के लिए सप्लाई देने जा रहे थे नशा तस्कर।।
जानकारी के मुताबिक डिमांड पर दिल्ली से कोकीन लाकर करते हैं सप्लाई।।
दून पुलिस पूर्व में भी कोबरा गैंग की 2 विदेशी महिला सहित 7 को भेज चुके जेल।।
ढाई करोड़ कीमत की 200 ग्राम कोकीन के साथ पूर्व में किया था अरेस्ट।।
राजपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कोठालगेट के पास किया अरेस्ट।।