धारचूला में लैंडस्लाइड होने से हाइवे बाधित सड़क के दोनों तरफ फसें वाहन
धारचूला के तवाघाट के पास हाइवे पर अचानक हुआ बड़ा लैंडस्लाइड।।
बड़ी पहाड़ी का हिस्सा दरकने से सड़क पर भरभरा कर गिरी पहाड़ी।।
लैंडस्लाइड की वजह से दोनों तरफ का यातायात हुआ बाधित।।
जानकारी के मुताबिक तवाघाट साइड में चल रहा था सड़क निर्माण कार्य।।
पहाड़ी गिरने से सड़क पर आया मलबा बॉर्डर रोड बाधित।।
भूस्खलन होने से कोई हताहत न होने की सूचना।।
चीन बॉर्डर को जोड़ता है ये हाइवे, मौके पर पहुंची BRO की टीम।।
धारचूला गूंजी हाइवे से मलबा हटाने में जुटी बीआरओ की टीमें।।