पुलिस चेकपोस्ट से महज कुछ ही दूरी पर टुटे दो दुकानों के ताले
देहरादून के प्रेमनगर बाजार में दो दुकानों के टूटे ताले।।
चोरों ने देर रात दुकानों के ताले तोड़ घटना को दिया अंजाम।।
प्रेमनगर चौक से महज कुछ ही दूरी पर चोरों ने घटना को दे डाला अंजाम।।
जबकि प्रेमनगर चौक पर रात भर चेकिंग के लिए तैनात रहते हैं पुलिस कर्मी।।
प्रेमनगर बाजार में गुलशन और अरुण तलवार की दुकानों में चोरी।।
दुकान के शटर का ताला तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए थे चोर।।
दुकान से नोटों की माला और अन्य कीमती सामान पर किया हाँथ साफ।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस।।
चोरों की तलाश में खंगाले जा रहे बाजार में लगे CCTV।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है घटना।।