कबूतरबाजों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा आरोपी दंपति के खिलाफ 4 मुकदमें दर्ज

0
IMG-20241008-WA0036.jpg

कबूतर बाजों पर भी दून पुलिस का कसता शिकंजा।।

खबर पढ़कर सोशल मीडिया अन्य माध्यमो से भी दून पुलिस के संपर्क कर रहे ठगी के शिकार लोग।।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हुए 01 अन्य युवक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।।

अभियुक्त द्वारा पीड़ित को विदेश भेजने के नाम पर उससे 02 लाख रुपए की करी थी धोखाधड़ी।।

दून पुलिस की कार्रवाई के बाद अर्मेनिया में फॅसे युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद।।

अर्मेनिया में फंसे युवक को भी फर्जी जॉब लेटर देकर भेजा गया था विदेश।।

फर्जी जॉब लेटर देने वाले अंकुल सैनी और पत्नी तराना पर मुकदमा दर्ज।।

कबूतरबाजी करने वाले आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में चार मुकदमें दर्ज।।

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही को लेकर SSP सख्त।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed