नैनीताल पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा
नैनीताल पुलिस ने किया अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा।।
गिरोह के 6 सदस्य अरेस्ट एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकलें भी बरामद।।
चोरी की मोटरसाइकलों से ही दूसरी वारदातों को देते थे अंजाम।।
नंबर प्लेट बदलकर अलग अलग कई घटनाओं को दे चुके अंजाम ।।
नैनीताल,हल्द्वानी,रामनगर,रुद्रपुर,किच्छा,पंतनगर के इलाकों को करते थे चिंहित।।
मौका देखते ही मोटरसाइकिल को चोरी कर जंगल,पार्किंग और सुनसान जगह लगाते थे ठिकाने।।
SP सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।