देश भर में आज से लागू हुए तीन नए कानून,सीएम धामी ने कहा आम जन को मिलेगा न्याय

0

देश भर में आज से तीन नए कानून लागू हो गए है जिसमें भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल है। इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री धामी ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, सचिव गृह दिलीप जावलकर सहित पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अफसरों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए उत्तराखंड में तैयारी की जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार इन तीन नए कानून को लागू करने की पहले से ही तैयारी कर चुकी थी। इस संबंध में 20 करोड़ रुपए के बजट का पूर्व में ही प्रावधान किया जा चुका है। इन नए कानून के लागू होने से लोगों को सरल और आसान तरीके से न्याय मिल सकेगा। अंग्रेजों के काले कानून से देश को निजात मिल गई है। केंद्र सरकार और गृहमंत्री को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए बधाई भी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नए कानून से व्यवस्था और दुरुस्त होगी। तो वही पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि असल में नए कानून लागू होना एक आजादी जैसा है। डीजीपी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि यह तीन नए कानून लागू होने से आखिर कितना सुधार कानून व्यवस्था से लेकर चार्जशीट और ट्रायल पर दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *