पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ADG ए पी अंशुमान ने किया ब्रीफ

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लाइन रुद्रपुर में वीवीआईपी ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गई।
ब्रीफिंग के दौरान सभी ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा वीवीआईपी की सुरक्षा मापदंडों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए संपूर्ण मनोयोग से करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर लगे पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का हैंडबैग व अन्य सामग्री को प्रतिबंधित किया जाय। वीवीआईपी के मार्ग तथा कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का हैंडबैग व अन्य सामग्री को ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।

ब्रीफिंग के दौरान श्री ए0 पी0 अंशुमन, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर , श्री के0 के0 वी0 के, आईजी विजिलेंस, डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल, डॉ0 मंजुनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर, श्री पंकज भट्ट कमांडेंट 46 बटालियन अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी SPG की सुरक्षा मानकों के मुताबिक ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है जिसमें 5 एसपी,12 adsp,18 सीओ रैंक के अधिकारियों के अलावा 5 कंपनी पीएसी, ATS की टीम और NSG की एन्टी ड्रोन टीम तैनात रहेगी।।

वही पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए शहर के लिए ऊधमसिंहनगर पुलिस ने अलग से रुट डाइवर्ट प्लान भी तैयार किया है जो मंगलवार को लागू रहेगा इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए नो ड्रोन एरिया भी घोषित किया है अगर किसी के भी द्वारा ड्रोन उड़ाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ा एक्शन लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *