वीजा नियमों के उल्लंघन पर देहरादून SSP सख्त, मुकदमा दर्ज

0

वीजा नियमों के उल्लंघन पर देहरादून SSP का सख्त रुख।।

विदेशी अधिनियम के तहत कंपनी स्वामी प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।

कंपनी द्वारा ई-टूरिस्ट वीजा पर 13 विदेशी नागरिकों को कंपनी का कराया था व्यवसायिक भ्रमण।।

जॉर्जिया राष्ट्र के 13 विदेशी नागरिकों द्वारा ई-टूरिस्ट वीजा पर किया गया था व्यवसायिक भृमण।।

जबकि कंपनी प्रबंधक को पूर्व में कई बार टूरिस्ट वीजा पर भ्रमण न करवाने के दिए थे निर्देश।।

सेलाकुई थानें में 14 विदेशी अधिनियम के तहत LLP कंपनी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *