सड़क किनारे घायल पड़े बुजुर्ग की मदद करने वाले सिडकुल कर्मचारी को SSP ने किया सम्मानित
अगर आप भी सड़क दुर्घटना में किसी की मदद करते हैं तो मिल सकता है सम्मान।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने गुड़ सेमेरिटन को नकद पुरस्कार दे किया सम्मानित।।
सिडकुल रुद्रपुर में काम करने वाले कर्मचारी ने सड़क पर पड़े बुजुर्ग की मदद।।
रुद्रपुर रोड पर साइकल से जाते वख्त सड़क किनारे बुजुर्ग पर पड़ी थी मोहन की नजर।।
इंसानियत दिखाते हुए मोहन सिंह ने रुक कर की बुजुर्ग की मदद।।
ये देख SSP मंजुनाथ टीसी खुद सिडकुल कर्मचारी को करने पहुँचे सम्मानित।।
गुड़ सेमेरिटन स्कीम के तहत मदद करने वाले व्यक्ति को किया सम्मानित।।
आम जनता से भी की सड़क पर दुर्घटना से ग्रषित लोगों की मदद करने की अपील।।