ड्रग्स फ्री स्टेट अभियान के तहत उत्तराखंड STF की एक और बड़ी कार्यवाही
उत्तराखंड STF की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।।
झारखंड से ऊधमसिंहनगर लाया जा रहा था भारी मात्रा में डोडा और अफीम की खेप।।
पुलिस से बचने के लिए ट्रक में रद्दी के बीच छिपा कर की जा रही थी तस्करी।।
आगामी लोकसभा चुनाव और त्यौहार में होनी थी मादक पदार्थ की सप्लाई।।
पिछले लंबे समय से आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में थे लिप्त।।
ट्रक से 300 कुंटल डोडा और 5.5 किलो अफीम की खेप बरामद।।
नशा तस्करी में बलाका सिंह और लवजीत सिंह नाम के 2 नशा तस्कर अरेस्ट।।
पकड़े गए नशा तस्करों से STF को अन्य नशा तस्करों के बारे में मिली जानकारी।।
जल्द सक्रिय बड़े नशा तस्करों पर भी STF करेगी कार्यवाही।।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
नशे की बड़ी खेप बरामद करने वाले पुलिस टीम को 25 हजार के नकद ईनाम देने की घोषणा।।