भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही के लिए सीएम धामी के निर्देशों का असर
सीएम धामी के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का असर।।
दून पुलिस ने धोखेबाजी के फरार आरोपी पी सी उपाध्याय को किया अरेस्ट।।
दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की थी ठगी।।
हरिद्वार निवासी राम केवल को फर्जी सूचना मैमो बिल बनाकर हड़पे थे 51 लाख ।।
धोखाधड़ी में शामिल निजी सचिव रहे पी सी उपाध्याय को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा में दर्ज मुकदमे में सौरव को किया अरेस्ट।।
सौरव वत्स दून की कोतवाली में दर्ज मुकदमे में भी है नामजद आरोपी।।
सौरव वत्स ही राम केवल को पी सी उपाधयाय से मिलवाने ले गया था सचिवालय।।
JR PHARMACEUTICALS के नाम की कंपनी को दवाई का टेंडर दिलवाने का था मामला।।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के द्वारा लगातार मामलें की जा रही थी मोनेटरिंग।।
अथिनस्थों को कप्तान के द्वारा दिए गए थे सख्त कार्यवाही के निर्देश।।
देहरादून की शहर कोतवाली में पी सी उपाध्याय, सौरव वत्स सहित अन्य पर दर्ज था मुकदमा।।