देश में CAA की अधिसूचना लागू होने पर देहरादून में भी जश्न
CAA अधिसूचना जारी होने पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने देहरादून के घंटाघर पर ढोल बजाकर और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई साथ ही सभी देश प्रेमियों ने भारत मां की के आठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी जय घोष लगाकर मिठाई बांटी।।
विकास वर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं चाहे वह कश्मीर में 370 हटाना हो या राज्यों में यू सी सी को लागू करना हो वह देश के नागरिकों के हित में होने वाले हर कार्य को करने में निडर होकर उन सभी विरोधों व विरोधियो को दरकिनार करते हैं जो देश के हित में नहीं है
परिवार वाद के स्वार्थ के लिए देश में लागू होने वाले हर अच्छे कानून का हर अच्छे फैसले का विरोध करते हैं। मोदी जी लगातार ऐसे कानून देश में लागू कर रहे हैं जिससे देश मजबूत होगा और अवैध घुसपैठियो से देश को निजात मिलेगी। विश्व भर में रहने वाले प्रताड़ित अल्पसंख्यक समाज हिंदू जैन बौद्ध पारसी को भारत के अंदर रहने का उचित स्थान यह बहुत बड़ी उपलब्धि है
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई के पात्र बताया है जिनके द्वारा अपने अब तक के कार्यकाल में जनहित को देखते हुए कई सराहनीय फैसले लिए गए है