UCC के विरोध में आज नमाजियों ने काली पट्टी बांध किया विरोध
देहरादून जमामस्जिद में तमाम नमाजी हाँथो में काली पट्टी बांधे आए नजर।।
शहर काजी के एलान पर बांधी गई है थी हाँथो पर काली पट्टी।।
समान नागरिक संहिता को लेकर अब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग विरोध में।।
हल्द्वानी हिंसा के बाद प्रशासन की कार्यवाही को एकतरफा बताते हुए भी जताया विरोध।।
कहा जारी रहेगा UCC का विरोध, जरूरत पड़ी तो खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा।।
UCC कानून लागू कर मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने का लगाया आरोप।।