CSIR की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने के मामलें में दून के 2 सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी
देहरादून…
ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में नकल करवाने का मामला आया सामने।।
सीएसआईआर द्वारा आयोजित कराई जा रही सेक्शन ऑफिसर और अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर की परीक्षा।।
सूचना पर एसओजी और दून पुलिस ने दो सेंटरों में की छापेमारी।।
देहरादून के डोईवाला और राजपुर के आईटी पार्क में हैं परीक्षा सेंटर।।
छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली कई अनमित्ताएं।।
सेंटर मालिकों और कुछ परीक्षार्थियों से पुलिस जुटा रही जानकारी।।
संबन्धित परीक्षा में नकल करवाने के मामलें में दिल्लीसे जोड़ तार।।