UCC को लेकर मुस्लिम समुदाय का विरोध सड़क से लेकर कोर्ट जाने की तैयारी
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है देहरादून में शहर काजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करने का ऐलान किया है उनका कहना है कि यदि यूनिफॉर्म सिविल कोड में मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का हनन किया है तो यूसीसी का जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा यह सिर्फ एक समुदाय को दबाने की कोशिश की जा रही है। ताकि दूसरे वर्ग के लोगों में यह मैसेज जा सके कि हमने एक समुदाय को पूरी तरह से दबा दिया है। शहर काजी ने कहा कि समाज के कई पढ़े लिखे लोग पहले यह बात कह चुकी है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत नहीं है बावजूद इसके उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करके मुस्लिम वर्ग के लोगों के अधिकारों को दबाने की कोशिश की जा रही है शहर काजी ने कहा की यूनिफॉर्म सिविल कोड में जनजातियों को बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से मुस्लिम समुदाय के लोगों के अधिकारों को दबाने का प्रयास है।