पत्रकारों वार्ता में DGP अभिनव ने साझा की प्राथमिकताएं,ट्रैफिक,महिला सुरक्षा,ड्रग्स फ्री स्टेट बनाना लक्ष्य
DGP अभिनव कुमार ने पत्रकार वार्ता में साझा की अपनी प्राथमिकताएं।।
क्राइम फाइटिंग में सुधार लाने का किया जाएगा प्रयास-DGP
NCRB में भी उत्तराखंड पुलिस TOP 5 में अपना स्थान बनाने का करेगी प्रयास..DGP अभिनव
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार कर रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के रहेंगे प्रयास।।
ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने का लक्ष्य…
महिलाओं से जुड़े अपराधों पर पुलिस करेगी निष्पक्ष कार्यवाही।।
अंकिता भंडारी मामलें में भी उत्तराखंड पुलिस ने प्रोफेशनल पुलिसिंग करते हुए की कार्यवाही…DGP
कानून में हुए बदलावों को लेकर महकमें के दारोगाओं को 15-15 दिनों की दी जाएगी ट्रेनिंग।।
सोशल मीडिया और पत्रकारों से भी निष्पक्षता से खबरों को प्रशारित करने की अपील।।